उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी,
दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी
किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,
मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,
न मिले कभी जख्म उसको,
तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे
तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू कमीना भी है और खास भी है
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती
कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती
दोस्तों की कमी हर पल रहती है
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं
रिश्तो को तो हम निभाते ही है
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है
कहते है होसलो से उड़ान होती है
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है
जब हमारी दोस्ती में जान होती है
सच्चा दोस्त वह है
जो कभी आपके रस्ते की बाधा नहीं बनता
बल्कि वह अपना कदम तभी बढ़ाता है
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है
अँधेरा 🌆 तो 🌆 कहीं शाम 🌇 होगीमेरी 😊 हर ख़ुशी 😍 तेरे नाम 😘🥰 होगीकभी मांग 🗣🗣 कर तो देख हमसे ए दोस्त 🦸🏻♂️,होठों पर हसीं 😊 और हथेली 🤜🏻 पर जान 🧬🧬 होगी
उम्र 👩🏻🧓🏻🧑🏻👩🏻🦱🧒🏻👳🏻♀️👩🏻🦰 से कोई लेना देना नहीं ❌❌ होता.....
जहां विचार 👫👫 मिलते है....
वहीं सच्ची दोस्ती 🤝🏻👋🏻 🤝🏻 होती है....
दोस्ती 🤝🏻🤝🏻 ऐसी हो के धड़कन 💓💓 में बस 🏚🏚 जाए,सांस 👃🏻👃🏻 भी लू 🧑🏻 तो खुशबू 🥓🥓 मेरे यार 🧑🏻👧🏻 की आये....
मेरे किस्से मै क्या सुनाऊ..बस इतना जान लो..दोस्ती हम तोड़ते नहीं..और दुश्मनी में छोड़ते नहीं..
लोग पूछते🗣 है मेरी खुशियों😊 का राज क्या❓ है...इजाज़त हो तो आप सभी का नाम बता दूँ...