अगर किसी की संगत 👫 से
आपके विचार 🤔 शुद्ध 👌🏻👍🏻 होने लगें
तो समझ लेना
कि वो कोई साधारण 👤👥 इंसान नहीं ❌ है.....
जिंदगी 🧬 में समस्या 🌵🌵 देने वालों की हस्ती 👿👹 कितनी बड़ी 💪🏻 क्यूं न होपर ईश्वर 🕍🕉🔔⛳ की कृपादृष्टि 🙏🏻✋🏻 से बड़ी नहीं ❌ हो सकती....
परिस्थिति आदमी को परदेशी बना देता है!
वर्ना अपनी गली में जीना कौन नहीं चाहता है!
झुका सर भोले के चरणों मे...
वो तेरा दुखडा दूर भगा देंगे...
जला शिव की ज्योत अपने मन में
वो तेरा भाग्य जगा देंगे...
हर हर महादेव
प्यार का मकान है तेरे हाथ में,
कभी आराम तो कभी तूफ़ान है तेरे हाथ में,
राधा का हाथ देख कर कहा था ज्योतिष ने,
तु भले ही गोरी है लेकिन एक "श्याम" है तेरे हाथ में!!!
कुछ अमल भी जरुरी है इबादत के बाद......
सिर्फ सजदा करने से जन्नत नहीं मिलती !
हमारी क्या मज़ाल कि हम रब को याद करें....
वो तो रब ही है जो हमें कोई गम देकर खुद को याद करवाता है
ज़ुबानी👄 इबादत ही काफ़ी नहीं...
ख़ुदा सुन👂 रहा है....खयालात भी...🙏
रे मनवा.....
तू जाने ले क्या है भक्ति भाव
प्रभु का एक ही स्वभाव
एक ही भाव
रे मनवा.......कभी न मालूम हो तुझको क्या है आभाव
तूने बनाया है मुझस ऐसा लगाव
में भी चाहूँ तुझमे आये बदलाव
रे मनवा.......जानले जिन्दगी क्या चाहे तुझसे
लम्बा सफर काल गति तेज है
तू निस्तेज है
रे मनवा.......जाग अब भी समय है पास
फिर न कहना है जीतेजी कुछ न कर पाया
मिला था सब कुछ पर मै भरमाया
के मनवा.......जोड़तोड़ की जमा माया
वह भी छोड़ आया
खाली हाथ अकेले चला आया
रे मनवा.......अहसास हुआ यहाँ आने पर
मैं क्या गलती कर आया
के मनवा......भक्ति धन परमार्थ से दूर रहा
हो गई तेरी भारी पाप की गठरी
तू ही बता अब क्या करे गिरधारी
रे मनवा......अब भी तो चेत ले
अपने को बदल ले
रे मनवा तू जान ले ,क्या है भक्ति-भाव
सब सुख दुःख निज कर्म से उपजै
ईश्वर को देते दोष, मानव कभी ना समझै