नजरें मिले तो प्यार हो जाता है
पलकें उठे तो इजहार हो जाता है
न जाने क्या कशिश है चाहत में
के कोई अंजान भी हमारी
जिंदगी का हकदार हो जाता है
लोगों के पास बहुत कुछ है.. मगर मुश्किल यहीं है की, भरोसे पे शक है और अपने शक पे भरोसा है।
काश दिलों की भी तलाशी संभव होती...
पता तो चलता किस के दिल मे कितने लोग आबाद है...
आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो,
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो,
मर जाऊ तो भी कोई गम नही,
अगर खफन के बदले आँचल तुम्हारा हो!
किसी की मजबूरी का….मजाक ना बनाओ यारों..!!
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है..!!
दुआ का रंग नहीं होता
मगर ये रंग लाती जरूर है
इश्क है या इबादत ....
अब कुछ समझ नहीं आता .....
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम ....
जो दिल से नहीं जाता .....