तेरी मेरी मोहब्बत 💓💓की
बस🚌 इतनी सी कहानी है,इश्क़💏 का एक गहरा समंदर🌊 है,
और कागज़ की नाव ⛵पुरानी है...
पूछते 🗣 थे ना कितना ❔ प्यार 💗 है तुम्हे हम से,लो अब गिन 🔢 लो... बारिश 🌧☔⛈ की ये बूँदें 💧....
इसांन चाहे कितना भी खुश क्यों न रहे,पर वो अकेले में सिर्फ उसी इंसान को याद करता हैजिससे वो दिल 💖 से प्यार करता है और वो तुम हो ।
हम बचाते रह गए
दीमक से अपना घर!
कुर्सियों के चन्द कीड़े
सारा मुल्क खा गए!!
मिल जाएगा हमे भी कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा नही हो सकता...!!!
देखकर दर्द किसी का,
जो आह निकल जाती है...
बस इतनी सी बात,
हमें इन्सान बना जाती है!!
बहुत दिनों के बाद उसका कोरा कागज़ आया
शायर हुँ साहब लिखी हुई खामौशी पढ ली मैने.....!!!!
मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला ……
हम खोजते रहे मगर ठिकाना न मिला …………..
लो आज फिर चली गई जिंदगी नजरो के सामने से ……
और उसे कोई रुकने का बहाना न मिला ……………………….
हमें _उस _जगह ..से ..भी.." मोहब्बत" हो _जाती _है...
जहाँ_ बैठकर _"एकबार" तुम्हें.. सोच ..लेते ..है..