होठों 👄👄 से छू लो तुम 😘🥰,मेरा 🎙 गीत 🎶🎼 अमर कर दोबन जाओ 🤝🏻 मीत 👫 मेरे,मेरी प्रीत 💖💝 अमर कर दो....
पूछते 🗣 थे ना कितना ❔ प्यार 💗 है तुम्हे हम से,लो अब गिन 🔢 लो... बारिश 🌧☔⛈ की ये बूँदें 💧....
महक 🌹👃🏻🏵 उठते है मेरे लफ्ज 🗣 तुम्हे ख्वाबों में सोचकर 🤔,दिल ❤ के एहसासों 💓💖 में डूबी हुई 😍 एक नज्म ✍🏻 हो तुम....
तेरी मेरी मोहब्बत 💓💓की
बस🚌 इतनी सी कहानी है,इश्क़💏 का एक गहरा समंदर🌊 है,
और कागज़ की नाव ⛵पुरानी है...
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वहीं होता है
जहाँ एक हल्की सी मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी से ज़िन्दगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है..
ये इनक़ार ही है जो मुझे तेरा तलबगार रखता है....
गर इज़हार कर दो तुम तो शायद.. खास से आम हो जाओ!
रखे है अब तक सलामत वो खत,
दुनिया चाहे कितनी डिजिटल क्यूँ न हो जाये...
दोस्ती तो ज़िन्दगी का वो खूबसुरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है,
जिसे मिल जाये वो खुश..
जिसे ना मिले वो लाखों में अकेला है!