लाइफ में कुछ ऐसी मेमोरीज होती हैं, जो कभी भी नहीं भुलाई जाती। फिर जब भी कभी हम उन बीते पलों को रिमाइंड करते हैं, थोड़ी ही देर में वो सारी ब्यूटीफुल मेमोरीज तरों ताजा हो जाती हैं। इस समय एक ओर जब सभी लोग लॉकडाउन के दौर से गुजर रहे है तो बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी ओल्ड मेमोरीज को याद कर रहे हैं। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता और निर्देशक करण जौहर अपने डिफरेंट ऐटिटूड के लिए पहचाने जाते हैं। करण आजकल अपने फेमस शो कॉफी विद करण को बहुत याद कर रहे हैं। रिसेंटली कुछ समय पहले ही ट्विंकल खन्ना ने करण के द्वारा भेजा गया एक ऐसा ही थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर किसी के लिए भी अपनी हंसी को रोक पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने कुछ ही समय पहले एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ये पॉपुलर वीडियो शो कॉफी विद करण के उस एपिसोड का है जब अभिनेता अक्षय कुमार अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ इस शो में पहुंचे थे।
ट्विंकल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए साथ ही में लिखा है- फ्रेंड्स, करण जौहर ने मुझको ये वीडियो भेजे है, जिनको देखने के बाद में मैं और अक्षय खूब हँसे थे। मुझे बिलकुल भी समझ में नहीं आता है कि इस वीडियो से किस प्रकार पीछा छुड़ाया जाए।
करण ने ट्विंकल से इस वीडियो में क्वेश्चन पूछा कि 'अक्षय में ऐसा क्या है जो खानस में नहीं है?' इसका आंसर ट्विंकल ने ऐसा दिया कि करण और अक्षय दोनों आश्चर्यचकित हो गए।
करण ने अपने दूसरे क्वेश्चन में पूछा जब ट्विंकल से पूछा कि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान में से आपको सबसे अधिक कौन पसंद है? इसके बाद ट्विंकल ने बड़ी ही चतुराई से, करण की खिंचाई करते हुए कहा कि आप इसमें एक और खान, फवाद खान का भी नाम क्यों नहीं जोड़ लेते हो? ये सुन करके अक्षय कुमार ठहाके मारकर हंसने लगे और करण इसके आगे कुछ भी नहीं कह पाए।
एक्चुअली, उस टाइम फवाद खान को लेकर मीडिया में काफी कॉन्ट्रोवर्सीज चल रही थी। पाकिस्तान कलाकारों को लेकर फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के टाइम काफी विवाद चल रहा था। ऐसे समय में तब अपनी एक फिल्म में करण जौहर ने फवाद खान को लेकर इस विवाद को और बढ़ा दिया था।
वर्षो बाद में भी इस वीडियो को लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं। इस वीडियो को मीम्स के साथ में एडिट भी किया गया है।