सैफ अली खान और उनकी फर्स्ट वाइफ अमृता सिंह स्टार किड के रूप में सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पूर्व ही खूब सुर्खियों में थी। फिर फिल्मों में आने पर उनकी पॉपुलैरिटी में और इजाफा हुआ और न केवल अपनी फिल्मों बल्कि अपनी बोल्ड एंड बूटीफुल पिक्चरस और वीडियोज के लिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी सारा बहुत मशहूर हो गयी। सारा उन चुनिंदा स्टार सेलेब्रिटीज में से है जिनके फोटोज और विडयोज आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है और उनके फैंस के द्वारा खूब पसंद भी किये जाते है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। इसी सीरीज में एक बार फिर सारा का एक न्यू थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल धमाल मचा रहा है। सारा के दीवाने फैंस के द्वारा उनका ये वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है।
हालाँकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये विडियो यूँ तो काफी अधिक पुराना है। मशहूर सेलेब्रटी और भारत के टॉप पॉपुलर कपल्स में से एक क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन का है। इस फेमस पार्टी में सारा काफी सूंदर दिखाई दे रहीं थी। जब सारा इस पार्टी में पहुंची थी वहां उपस्थित सभी लोगो का अटेंशन उन्ही की ओर चला गया था। क्योंकि विराट-अनुष्का के इस फेमस वेडिंग रिसेप्शन में सारा की खूबसूरती को देख करके सभी लोग हैरान रह गए थे। उस समय भी सारा का यह ब्यूटीफुल लुक खूब वायरल हुआ था। विराट-अनुष्का की पार्टी में सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ में गयी थी।
सारा अली खान का ये वायरल वीडियो विरल भयानी के द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। क्रीम कलर का लहंगा पहने हुए सारा की खूबसूरती देखते ही बनती है। विराट-अनुष्का के वेडिंग रिसेप्शन वेन्यू पर पहुंचकर सारा ने जैसे ही गाड़ी में से उतरी हर कोई उनको देख करके दंग रह गया था। वैसे तो, ये कोई फर्स्ट टाइम नहीं है कि सारा का कोई वीडियो इतना पॉपुलर हो रहा हो। सारा अली खान के मालदीव वेकेशन्स के वीडियोज को भी उनके प्रसंसको का भरपूर प्यार मिला था।
सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज मूवी केदारनाथ से किया था। इस मूवी में उनके ऑपोजिट सुशांत राजपूत भी थे। सारा ने रणवीर सिंह के साथ सिंबा मूवी में भी अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया था। लॉकडाउन से पहले उनकी लास्ट मूवी 'लव आजकल' आयी थी। कोरोनावायरस संकट के चलते लागु किये गए लॉकडाउन की वजह से सारा की बड़ी फिल्म 'कुली नंबर वन' जिसको डेविड धवन ने डायरेक्ट किया रिलीज नहीं हो पायी है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।