आधी रात को बहुत बारिश हो रही थी।
अजय और उसकी बीवी प्रिया एक मित्र के
यहाँ पर्व मनाकर अपनी गाडी से घर वापस लौट
रहे थे।
काफी रात हो चुकी थी ।
और बारिश की वजह से अजय बहुत धीमी गति से
गाड़ी चला रहा था।
तभी अचानक बिजली गिर गई।
बिजली की रोशनी मे अजय को गाड़ी के सामने
कुछ दिखाई दिया
उसने गाड़ी रोक दी।
गाड़ी रुकने पर उसकी बीवी ने कहा क्या हुआ
गाड़ी क्यों रोक दी?
अजय ने आगे कि ओर इशारा किया।
प्रिया ने आगे देखा तो वो डर गयी।
क्यों कि गाड़ी के सामने एक औरत खड़ी थी।
वो औरत गाड़ी के पास आयी।और हाथ से
गाड़ी का शीशा नीचे करने का इशारा करने
लगी।अजय की बीवी प्रिया काफी डर
गयी थी।उसने अजय को गाडी चलाने को कहा।
लेकिन गाड़ी भी स्टार्ट नही हुईं।गाड़ी के बाहर
खडी औरत बारिश की वजह से भीग गयी थी।
वो हाथ जोडकर गाड़ी का शीशा नीचे करने
का इशारा कर रही थी।
अजय को लगा कि वो औरत किसी मुसीबत मे है।
इसलिए उसने गाड़ी का शीशा नीचे किया।
वो औरत हाथ जोडकर बोली भाई साहब
मेरी मदत कीजिये।
तेज बारिश कि वजह से मेरी गाड़ी का एक्सीटेंड
हुआ है।
मेर
Read More
एक बार एक युवक ने अपने दादाजी से पूछा, “ऐसा क्यों होता है कि इंसान प्यार तो किसी और से करता है, लेकिन शादी किसी और से?”
प्रश्न सुनकर दादाजी बोले, “बेटा, तुम्हारे प्रश्न का उत्तर देने के पहले मैं तुम्हें एक काम सौंपता हूँ. गेहूँ के खेत में जाओ और सबसे अच्छी गेंहूँ की बाली चुनकर मेरे लिए लेकर आओ. लेकिन शर्त यह है कि उस गेंहूँ की बाली का चुनाव तुम्हें एक बार देखकर ही करना होगा. अगर एक बार तुम उसे छोड़कर आगे बढ़ गए, तो फिर वापस लौटकर उस बाली को नहीं चुन सकते.”
युवक गेंहूँ के खेत में चला गया. वहाँ वह गेंहूँ की बालियों का मुआयना करने लगा. कई बालियाँ देखने के बाद उसे एक बहुत ही अच्छी गेंहूँ की बाली दिखाई पड़ी. वह उसे तोड़ने को हुआ, लेकिन तभी उसके मन में विचार आया कि हो सकता है आगे बढ़ने पर उसे इससे भी अच्छी बाली मिल जाये. इसलिए वह उसे बिना तोड़े आगे बढ़ गया. कुछ दूर आगे जाने पर उसे एक और अच्छी गेहूँ की बाली दिखाई पड़ी. लेकिन पुनः उसके मन में वही विचार आया कि शायद आगे उसे इससे भी अच्छी गेंहूँ की बालियाँ मिल जाये और वह फिर से आगे बढ़ गया.
इस तरह पूरे खेत का भ्रमण कर लेने के बाद Read More