दिल की बातें दूसरों से मत कहो लुट जाओगेआजकल इज़हार के धंधे में है घाटा बहुत
उम्र इश्क की, ठीक नहीं जवानी तक....
गर है सच्चा, तो हो साथ झुर्रियों तलक!!!
पसीना उम्रभर काउसकी गोद में सूख जायेगा,हमसफ़र क्या चीज है,ये बुढ़ापे में समझ आयेगा
सारा जहा उसी का हैजो मुस्कुराना जानता हैरोशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है...